योगी आदित्यनाथ का नया शिगुफा यह चुनाव 80% बनाम 20% के बीच

योगी आदित्यनाथ का नया शिगुफा यह चुनाव 80% बनाम 20% के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव में एक और नया शिगुफा छेड़ा है।

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव को 80% बनाम 20% के बीच मुकाबला बताया है जो मोटे तौर पर उतर प्रदेश में हिंदू और मुसलमानों के अनुपात से मेल खा रहा है।

उत्तर प्रदेश में अगले महीने ही विधानसभा चुनाव होने हैं । ऐसे में हर राजनीतिक दल अपना हित साधने में लगा हुआ है और हर दिन नई बयान बाजी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक इंजीनियर चैनल द्वारा आज कार्यक्रम में मुख्य मंत्री आदित्यनाथ से ब्राह्मण वोटों को लेकर सवाल पूछ गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव इससे कहीं आगे बढ़ चुका है जी सुनाओ 80 बनाम 20 का है।

हैदराबाद से लोकसभा के तेज तर्रार सांसद एवं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी का उल्लेख करते हुए होस्ट ने कहा कि वह कहते हैं कि हम 19% हैं। जिस पर आदित्यनाथ ने होस्ट के सवाल को संक्षिप्त करते हुए कहा

“लड़ाई अब 80और 20 हो चुकी है। जो लोग सुशासन और विकास का साथ देते हैं वह 80% भाजपा के साथ हैं और जो लोग किसान विरोधी हैं, विकास विरोधी हैं, गुंडों माफियाओं का साथ देते हैं वह 20% प्रतिशत विपक्ष के साथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles