कर्नाटक विधानसभा में रो दिए येदियुरप्पा, कहा आज दे दूंगा इस्तीफ़ा

कर्नाटक विधानसभा में रो दिए येदियुरप्पा, कहा आज दे दूंगा इस्तीफ़ा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने पद से हटाए जाने की अटकलों को एक तरह से विराम देते हुए साफ़ किया कि वो आज अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

बता दें कि सोमवार को सीएम येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा में रो पड़े थे और उन्होंने रोते हुए कहा था कि आज वो लंच के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. दिलचस्प बात तो ये है कि आज से दो साल पहले येदियुरप्पा को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया था और आज ही उन्ही सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं.

कर्नाटक विधानसभा में कल येदियुरप्पा ने एक इमोशनल स्पीच दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो साल के कार्यकाल में लगातार उनकी परीक्षा हुई है. उन्होंने कहा, ‘जब अटल बिहारी जी प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने मुझसे केंद्र में मंत्री बनने को रहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया कि मैंने कर्नाटक में ही रहूंगा. बीजेपी कर्नाटक में बड़ी हुई है. यहां हमेशा मेरी अग्निपरीक्षा होती रही है. पिछले दो सालों में कोविड परीक्षा ले रहा था.’

बता दें कि हफ्ते भर से कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सियासी ड्रामा चल रहा था. कुछ वक्त पहले येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकले उठ रही थीं कि दिल्ली की बीजेपी आलाकमान उन्हें पद से हटाना चाहती है.

इसी के साथ जब कल खुद येदियुरप्पा ने विधानसभा में बयान दे दिया कि वो आज इस्तीफ़ा दे देंगे तो मुख्यमंत्री पद के बारे में हो रही सारी बातों पर विराम लग गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles