लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का करेंगे समर्थन: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का करेंगे समर्थन: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन

करनाल: ग्राम पंचायतों में 2 लाख से अधिक के कार्य ई-टेंडरिेंग से करवाने के खिलाफ आंदोलन में पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में पुलिस की लाठियां खाने वाले सरपंचों ने चुनाव में बीजेपी की मुखालफत का ऐलान कर दिया है। सरपंच एसोसिएशन ने करनाल सीट पर लोकसभा चुनाव व उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के बहिष्कार का एलान किया है। सोमवार को जाट भवन में हुई खंड स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस मौके पर सरपंचों ने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान भी किया।

प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह समैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष व करनाल जिला प्रधान रतन सरपंच नली, प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना, प्रदेश महासचिव ईशम सिंह जांबा व भूपिंद्र सिंह लाडी ने कहा कि भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार ने सरपंचों से उनके हक छीनने का काम किया। सरपंचों की शक्तियों को खत्म कर दिया गया और ग्रांट के नाम पर एक रुपया भी पंचायतों को जारी नहीं किया गया। ग्रामीण सरपंचों को कोस रहे हैं, जबकि विकास कार्य न होने के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है।

सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैण और अन्य सरपंचों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की मांग को लाठीचार्ज से दबाने का काम किया है। पंचायतों के अधिकार छीन लिए, जिससे सरपंच गांव में विकास कार्य नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा अब चुनावों में BJP और जेजेपी को सबक सिखाने और सरपंचों की ताकत दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने ऐलान किया कि लोकसभा चुनावों में सरपंच बीजेपी उम्मीदवारों का पुरजोर विरोध करेंगे और उन्हें गांव में नही घुसने देंगे। सरकार की सहयोगी जेजेपी खत्म हो चुकी है, ऐसे में अब सरपंच BJP को हराने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की गलत नीतियों के बारे में जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कभी सरपंचों के हित की बात नहीं की। नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उसी राह पर चल रहे हैं। मौके पर शमशेर सिंह बुढनपुर, विशाल कल्याण कुटेल, कर्म सिंह बल्ला, गुरलाल सिंह झिंडा, जतिंद्र गोविंदगढ़ व ईश्वर सिंह सहित अन्य सरपंच मौजूद रहे। बैठक में 15 ब्लाकों से ब्लाक प्रधान बैठक में मौजूद रहे। सरपंचों ने निर्णय लिया कि दोनों जिले, करनाल व पानीपत के सरपंच अपने-अपने गांव में पंचों सहित जाकर सरकार का विरोध करने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में सरपंच एसोसिएशन करनाल में बड़ी रैली करेगी और लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगी। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रणबीर समैण ने कहा कि 26, 27, 28 अप्रैल और 2 व 3 मई को सरपंचों के साथ बैठ कर रणनीति को अंतिम रूप देंगे। सरपंचों की ड्यूटी लगाएंगे कि वह जनसंपर्क करें। इसके बाद डोर-टू-डोर लोगों से अपनी बात कहने के लिए जाएंगे। 15 मई के आसपास एक बड़ी रैली करेंगे। रणबीर समैण ने कहा कि हमारा फोकस करनाल से चुनाव लड़ रहे मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ ज्‍यादा रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles