विरोधियों को सरकार बनने के बाद देखेंगे: एमपी बीजेपी विधायक

विरोधियों को सरकार बनने के बाद देखेंगे: एमपी बीजेपी विधायक

मध्य प्रदेश में असेंबली चुनाव 17 नवंबर को होने जा रहा है। इस चुनाव में चौथी बार फिर सरकार बनाने के बीजेपी खूब जोर लगा रही है तो कांग्रेस सत्ता में आने के लिए दम लगाए हुए हैं। इस इलेक्शन में प्रत्याशी भी अपना ‘दम-खम’ दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश के गृह जिले की सीहोर विधानसभा से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए धमकी भरे अंदाज में कहा कि विरोधियों को सरकार बनने के बाद देख लेंगे।

झारखेड़ा में भी संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि बदमाशी करने वालों को चुनाव के बाद देख लेंगे। गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा होनी थी. लेकिन देरी होने के चलते मुख्यमंत्री ने जनता को मोबाइल फोन से संबोधित किया और देर रात्रि को सीएम पहुंचे भी थे।

सीहोर विधानसभा क्षेत्र के झारखेड़ा में भी विधायक सुदेश राय ने गुरुवार की रात्रि को संबोधित करते हुए चेतवानी देते हुए कहा कि यह जो अच्छा करेंगे, उनको सिर पर बैठाऊंगा और जो बदमाशी करेंगे, किसी का पॉलिटिकल एजेंट बनकर काम करेंगे, उनको चेतावनी देता हूं कि इस मंच से चुनाव के बाद उनको भी देख लूंगा। विधायक सुरेश राय के धमकी और चेतावनी भरे अंदाज के यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए धमकी भरे अंदाज में कहा, ”विरोधी तत्व ऐसे स्तर पर आकर चुनाव लड़ रहे हैं, जैसे उनकी सल्तनत आज ही लुट गई हो। मगर चिंता मत करना चुनाव ।अपन जीतेंगे और सरकार भी अपनी आएगी, फिर इनको भी समझ लेंगे कितनी गुंडागर्दी आपको आती है। यह मेरी और परिवार की शराफत है कि 10 साल में इनका कुछ नहीं करा, लेकिन अब इस आंख उठे तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि उनसे बड़ा भी कोई है…..।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles