उप्र: विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगे: प्रियंका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगे: प्रियंका

कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी ने ये ऐलान करते हुए कहा है कि देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी.

प्रियंका गाँधी ने कहा कि कांग्रेस ने ये फैसला महिला सशक्‍तीकरण को बढ़ावा देने के लिए गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला उन महिलाओं के लिए है जो बदलाव चाहती हैं और चाहती हैं कि प्रदेश आगे बढ़े.

गौरतलब है कि यूपी में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि बदलाव चाहते हैं तो इंतजार मत करिए .उन्‍होंने कहा कि पार्टी इस बार यूपी चुनावों में अच्‍छा प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के नवनियुक्त प्रमुख पीएल पुनिया ने रविवार को कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का चेहरा होंगी और वह अभी राज्य में सबसे लोकप्रिय राजनीतिक शख्सियत हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ भाजपा को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी से चुनौती मिलने की संभावना है. यूपी के विधानसभा चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी भी पूरे जोर के साथ उतरने का निर्णय लिया है. प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी भी राज्‍य में अपनी ‘खोई जमीन’ को फिर से हासिल करने की कोशिश में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles