JPC जाँच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है? राहुल गाँधी का केंद्र पर हमला

JPC जाँच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है? राहुल गाँधी का केंद्र पर हमला

कांग्रेस द्वारा राफेल सौदे की JPC जांच की मांग के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर रविवार को एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया जिसमें उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार इसके लिए तैयार क्यों नहीं है।

राहुल गाँधी ने सवाल पूछने के बाद 4 ऑप्शन भी दिए है (1)अपराधबोध-guilt conscience (2) मित्रों को भी बचाना है (3) JPC को RS सीट नहीं चाहिए (4) ये सभी विकल्प सही हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से मोदी सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं साथ ही 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने इसको एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बना दिया था, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

कल फ्रांस से आई रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल लड़ाकू विमान सौदे में संदिग्ध “भ्रष्टाचार” की न्यायिक जांच का नेतृत्व करने के लिए कल फ्रांस ने एक एक फ्रांसीसी न्यायाधीश को नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस ने लड़ाकू विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की है और कहा है कि इस तरह की जांच ही सच्चाई का पता लगाने का एकमात्र तरीका है।

कांग्रेस ने ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जांच का आदेश देना चाहिए और सौदे पर सफाई देनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles