चीन, भारत को क्यों बढ़े हुए दामों पर भेज रहा कोरोना की मेडिकल सप्लाई?!, बुरे समय में चीन ने भारत को निर्यात होने वाले मेडिकल एक्युपमेंट और दूसरे सामान के दाम बढ़ा दिए हैं और इसके पीछे का बहाना यह बताया है कि क्योंकि यूरोप से आने वाला कच्चा माल महंगा हुआ इसलिए ऐसा हो रहा है।
इंडिया टुडे के अनुसार चीन ने जिन उपकरणों की कीमतें बढ़ाई हैं उनमें ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी शामिल हैं जिसकी भारत में मौजूदा स्थिति में मांग ज़्यादा है, हांगकांग स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के मीडिया सेल में कार्यरत प्रियंका चौहान के सवाल का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिइंग ने कहा भारत में Covid-19 के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए चीन ने अपनी कंपनियों ज़रूरत पूरा करने को कहा है।
मेडिकल एक्युपमेंट विशेष कर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की क़ीमत बढ़ने पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत में बढ़ती ज़रूरत और मांग के चलते पूरे विश्व की मार्केट पर प्रभाव पड़ा है, यूरोप से मिलने वाले कच्चे माल के दाम बढ़ गए हैं।
एक और सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि भारत भेजा जाने वाला कच्चा माल कार्गो फ़्लाईट के धीमे आवागमन के चलते विलंब हो रहा है, साथ ही बताया पूरे विश्व की सप्लाई धीमी गति से हो रही है, और कोरोना वायरस की वजह से कच्चा माल मिलने में समस्या भी हो रही है, यही कुछ कारण हैं जिनकी वजह से ऑर्डर की सप्लाई में विलंब हो रहा है।