भाजपा पुरानी पेंशन योजना पर चुप क्यों हैः प्रियंका गांधी

भाजपा पुरानी पेंशन योजना पर चुप क्यों हैः प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं। उन्होंने शुक्रवार को राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस चुनावी सभा के साथ ही उन्होंने राजस्थान में पार्टी के कैंपेन को तेज कर दिया है। राजस्थान कांग्रेस ने जोरशोर से अपना कैंपेन शुरु कर दिया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

दौसा आयी प्रियंका गांधी ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू कर सकती है तो भाजपा इस मुद्दे पर चुप क्यों है ? उन्होंने कहा कि आप यह देखकर वोट दीजिए कि कांग्रेस सरकार ने आपके लिए कितना काम किया है, कितनी योजनाएं लेकर आई है।

आपके जीवन में तरक्की लाने के लिए जो सरकार दिन-रात काम कर, उसे वोट दो, कांग्रेस को वोट दो। राजस्थान का रिवाज बदल डालो, इस बार फिर से कांग्रेस को लाओ। राजस्थान में भाजपा बिखरी हुई है, हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी यहां आकर कहते हैं कि आप मेरे नाम पर वोट डाल‍िए। प्रियंका ने कहा, उनसे पूछ‍िए कि, क्‍या प्रधानमंत्री का पद छोड़कर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री बनने वाले हैं?

कांग्रेस पिछले कुछ समय से लगातार भाजपा को इस बात के लिए घेर रही है कि उसने अब तक मुख्यमंत्री का अपना चेहरा घोषित नहीं किया है। भाजपा अब राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। चुनावी कैंपेन में राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी पार्टी के साथ दिख रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने टीवी पर देखा, पता नहीं सच है कि नहीं, देवनारायण जी के मंदिर में कुछ समय पहले प्रधानमंत्री गए थे और एक लिफाफा डाल आए थे।  मैंने टीवी पर देखा कि 6 महीने बाद प्रधानमंत्री जी की ओर से दिया लिफाफा खोला गया, जनता सोच रही थी कि भगवान जाने क्या होगा इस लिफाफे में? देश के इतने बड़े नेता आए थे, वह लिफाफा डालकर गए थे।लिफाफा खोला तो उसमें 21 रुपए निकले।

अब आप मुझे बताइए एक तरह से देश में यही हो रहा है। बड़ी-बड़ी घोषणाएं हो रही हैं, मंच पर खड़े होकर कैसे-कैसे लिफाफे दिखाए जा रहे हैं। जब आप उन लिफाफों को खोलते हैं, जब चुनाव खत्म हो जाता है और बारी आती है कि काम करके दिखाओ तो कुछ नहीं होता।

प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा के नेता घबराए हुए हैं। फोन करके कह रहे हैं कि हमें कांग्रेस में शामिल कर लो। हम कह रहे हैं नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि  भाजपा नेता अपने और अपने उद्योगपति म‍ित्रों के ल‍िए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने ल‍िए 8 हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदते हैं, लेक‍िन क‍िसानों का कर्ज माफ करने के ल‍िए उनके पास पैसा नहीं है।

27 हजार करोड़ की इमारत बनवाने के ल‍िए पैसा है, लेक‍िन पुरानी पेंशन के ल‍िए पैसा नहीं है। प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। अगर आप प‍िछले 5 साल की सरकार का काम देखेंगे तो आप यह पाएंगे क‍ि कांग्रेस सरकार ने आपके जीवन को मजबूत करने का काम क‍िया है।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *