गुजरात में इतनी ड्रग्स ला कौन रहा है : केजरीवाल

गुजरात में इतनी ड्रग्स ला कौन रहा है : केजरीवाल

गुजरात में आए दिन पकड़ी जा यही ड्रग्स पर गुजरात सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जमकर निशाना साधा.

एक बार फिर गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह काम सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की मिलीभगत से हो रहा है. केजरीवाल ने गुजरात में ड्रग्स की तस्करी के मद्देनजर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए आरोप आरोप लगाया कि शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की मिलीभगत से इस तरीके का धंधा फलफूल रहा है.

राज्य सरकार पर देश के युवाओं को अंधेरे में धकेलने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने पंजाब पुलिस के डीजीपी के एक ट्वीट को एड करते हुए ट्वीट करते हुए कहा ” ‘गुजरात में इतने बड़े स्तर पे ड्रग्स कौन ला रहा है? इस धंधे का मालिक कौन है? सोचिए कितना रोज बिना पकड़े निकल रहा होगा. क्या इतने बड़े स्तर पे ड्रग्स का धंधा टॉप के लोगों की मिलीभगत बिना संभव है? आप देश के युवा को अंधकार में धकेल रहे हैं.

बता दें कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह के पास लगातार भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जा रही हैं. मुंद्रा पोर्ट पर कई बार ड्रग्स पकड़े गए हैं. यह ड्रग्स की खेप अफगानिस्तान या अन्य दूसरे देशों से यहां लाई जाती है.

सिर्फ गुजरात के पोर्ट पर ही नहीं बल्कि शहरों में भी ड्रग्स का जाल फैला हुआ है. गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर इलाके में भी एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ जहाँ से लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1026 करोड़ रुपये आंकी गई है.

पिछले साल सितंबर में भी डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 21,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles