मथुरा शाही ईदगाह को लेकर क्या है योगी का एजेंडा

मथुरा शाही ईदगाह को लेकर क्या है योगी का एजेंडा मथुरा की शाही ईदगाह को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट से राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है।

मथुरा शाही ईदगाह को लेकर हाल ही में हिंदुत्ववादी संगठनों के बयानों ने भी देश के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। हिंदू महासभा की ओर से शाही ईदगाह तक मार्च निकालने की बातें और उस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के ट्वीट ने हंगामा मचा रखा है।

केशव मौर्य ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि अयोध्या, काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। जिसे लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस बीच मथुरा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया तो वह गोल मटोल जवाब देते हुए नजर आए।

एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि क्या मथुरा में जन्म भूमि का जो स्थान है वहां से मस्जिद हटाना भाजपा के एजेंडे में शामिल है या नहीं ? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा मथुरा में तो भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है। अयोध्या में भगवान श्री राम की पूजा होती है। काशी में बाबा विश्वनाथ जी की पूजा होती है। बरसाना में राधा रानी की पूजा होती है। मुझे लगता है कि यह सब राजनीतिक एजेंडे से बहुत ऊपर है।

 

मुख्यमंत्री आदित्य नाथ से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर मैसेज चल रहे हैं। अगर इस बार योगी सत्ता में आए तो मथुरा से वह मस्जिद हटा दी जाएगी। इस पर आदित्यनाथ ने कहा कि मैं मथुरा जाता रहता हूं। हाल ही में मथुरा गया था लेकिन मैंने पहले भी कहा कि आस्था का सम्मान प्राथमिकता है। मथुरा में किसी से भी पूछेंगे कि यहां किसकी पूजा होती है तो सामने वाला बोलेगा कि यहाँ भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है।

योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों में से दूसरे स्थान की लड़ाई कौन लड़ रहा है यह देखने की जरूरत है। यह जरूर है कि कुछ आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बावजूद समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर थी, वहीं बसपा नंबर दो पर थी। महागठबंधन हुआ तो लोग कहते थे कि इन चुनाव में महागठबंधन को बड़ी सफलता मिलेगी। जैसे-जैसे कैंपेन आगे बढ़ा लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि भाजपा नंबर एक पर रहेगी लेकिन नंबर दो पर कौन होगा यह देखने वाली बात होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles