पश्चिम बंगाल: स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद, परीक्षा रद्द
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें नया नाम पश्चिम बंगाल का जुड़ गया है जहाँ कर्नाटक की तरह छात्रों का हंगामा देखने को मिला। हावड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक समूह परीक्षा के दौरान गले में भगवा शाल डालने की अनुमति मांग रहा था , उसके अनुमति मांगने की वजह यह थी कि उसी स्कूल की कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर परीक्षा देने आई थीं।
छात्रों के इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस वीडियो में छात्रों के एक छोटे समूह को भगवा शॉल पहने स्कूल के गेट के बाहर इकट्ठा देखा जा सकता है, जबकि छात्रों का एक अन्य समूह स्कूल के अंदर है। दोनों समूहों के बीच हाथापाई को रोकने के लिए सह-शिक्षा विद्यालय के अधिकारी और पुलिस भी मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को बनाए गए इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, स्कूल के प्रवक्ता ने कहा कि 5 छात्र मंगलवार को कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा देने के लिए गले में भगवा शाल बांधकर स्कूल परिसर में प्रवेश करना चाहते थे। उन छात्रों का कहना था की उनके साथ पढ़ने वाली लड़कियां एक दिन पहले हिजाब में परीक्षा देने आई थीं।
प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने स्कूल के प्रत्येक छात्र को ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा है ताकि कोई संघर्ष न हो! स्कूल प्रशासन से सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने गेट के बाहर खड़े छात्रों और गेट के अंदर छात्रों को समझाया। आज की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बुधवार को हुई बैठक में बच्चों के अभिभावक, प्रबंध समिति, प्रधानाध्यापक व प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे. सभी ने स्थिति सामान्य करने की इच्छा जताई।