हम नफ़रत को प्यार से हराकर दिखाएंगे: राहुल गांधी

हम नफ़रत को प्यार से हराकर दिखाएंगे: राहुल गांधी

झारखंड के जमशेदपुर में कांग्रेस की चुनावी रैली में पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखे सवाल किए। उन्होंने जनता से पूछा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आपके बच्चों का कितना कर्ज माफ किया?” इसके जवाब में राहुल गांधी ने खुद ही कहा कि सरकार ने एक भी रुपया माफ नहीं किया। अमीर व्यापारियों अडानी और अंबानी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। राहुल गांधी ने जमशेदपुर के अमबागान में रैली की।

कांग्रेस संविधान की रक्षा करेगी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। राहुल गांधी के अनुसार, “हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, हम उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे। नफ़रत को केवल प्यार से ही खत्म किया जा सकता है।” राहुल ने कहा, “नफ़रत को नफ़रत से नहीं मिटाया जा सकता, इसे प्यार से ही मिटाया जा सकता है। हम नफ़रत को प्यार से हराकर दिखाएंगे।”

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
राहुल गांधी ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ सरकार झारखंड की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन ने फैसला किया है कि जितनी रकम इन्होंने अमीरों को दी है, उतनी रकम हम आपके बैंक खातों में डालेंगे। राहुल गांधी के अनुसार, चुनाव जीतने के बाद इंडिया ब्लॉक सरकार झारखंड की महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2500 रुपये जमा करेगी। उन्होंने अपने लोकप्रिय अंदाज में कहा, “1 जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर को आपके बैंक खाते में 2500 रुपये आएंगे, खटाखट, खटाखट।”

15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादों को दोहराया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर महीने 7 किलो राशन मिलेगा और 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम झारखंड में एक नई स्वास्थ्य बीमा योजना ला रहे हैं, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी अस्पताल में ऑपरेशन करा सकेगा। अगर हमारी सरकार बनती है, तो झारखंड सरकार योग्य व्यक्तियों को 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी उपलब्ध कराएगी।

राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में जातिगत जनगणना के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, “मैंने मोदी जी से साफ कह दिया है, आप जातिगत जनगणना को नहीं रोक सकते। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को मंजूरी दिलाएंगे और आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ देंगे।” राहुल गांधी ने झारखंड में आदिवासियों को 28 प्रतिशत, दलितों को 12 प्रतिशत और पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के वादे को भी दोहराया। उन्होंने मोदी जी से दो टूक कहा कि – आप जातिगत जनगणना नहीं रोक सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles