भाजपा के साथ जाने से हमें बहुत नुकसान हुआ: दुष्यंत चौटाला
हरियाणा: जैसे-जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राज्य के सियासी समीकरणों में भी बदलाव आ रहा है। कुछ दिनों पहले तक भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी अब धीरे-धीरे कांग्रेस की तरफ शिफ्ट होती दिखाई दे रही है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि आगे से भाजपा के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता। भाजपा के साथ जाने से हमें बहुत नुकसान हुआ। हमने प्रदेश को सुधार की ओर ले जाने का काम किया। दुष्यंत ने भाजपा के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग की। उन्होंने महामहिम से अपील की कि जल्द से जल्द सुनवाई हो। पहले दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही थी। तो वहीं, अब उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है।
हालांकि, समर्थन के लिए उन्होंने कांग्रेस के सामने एक शर्त भी रखी है। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार है। अगर प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति या कॉमनवेल्थ, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो हम समर्थन देने को तैयार हैं।
जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा मामले पर पूर्व डिप्टी सीएम बोले कि आज विधानसभा स्पीकर से दो जेजेपी विधायकों को लेकर मिला जाएगा। इनके विरुद्ध एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। आज तक स्पीकर ने एक कंप्लेंट पर कोई कार्रवाई नहीं की। अगर स्पीकर ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो हम हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी-सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने वापस भारतायी जनता पार्टी के साथ किसी भी गठजोड़ से इनकार कर दिया है। दुष्यंत चौटाला ने साफ तौर पर कहा है कि आगे से भाजपा के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता। भाजपा के साथ जाने से हमें बहुत नुकसान हुआ।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुकाबला भाजपा- इंडिया गठबंधन के बीच रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे अलग होंगे। हरियाणा में भी विधानसभा के परिणाम अलग होंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों में सांठगांठ है। जेजेपी भविष्य में बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेगी। बीजेपी के साथ गठबंधन का गुस्सा लोगों ने हम पर निकला। बीजेपी के साथ जाने पर हमें नुकसान हुआ है, लेकिन JJP सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। आज के दिन हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है संगठन को दोबारा बनाना।


popular post
ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को धमकियां मिलने पर, भारत ने बांग्लादेश उच्चायुक्त को किया तलब
ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को धमकियां मिलने पर, भारत ने बांग्लादेश उच्चायुक्त को किया तलब
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा