पीएम का हमने आत्मविश्वास खत्म कर दिया है: राहुल गांधी

पीएम का हमने आत्मविश्वास खत्म कर दिया है: राहुल गांधी

लोकसभा: बजट सत्र पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में इस वक्त डर का माहौल है। बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि पीएम का हमने आत्मविश्वास खत्म कर दिया है। राहुल गांधी ने अग्निवीरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बजट में अग्निवीरों के लिए एक रुपया नहीं दिया गया। उनकी पेंशन के लिए एक रुपया नहीं दिया। जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया। राहुल गांधी के भाषण के दौरान सदन में हंगामा भी देखने को मिला है। राहुल ने कहा कि देश में कर आतंकवाद है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है।

अपने भाषण में उन्होंने सबसे पहले कहा कि देश में डर का माहौल है, डरो मत डराओ मत। मैंने कहा था क‍ि डर का महौल है ह‍िंदुस्‍तान में, मेरे दोस्‍त मुस्‍कुरा रहे हैं लेक‍िन वह डर में हैं। बीजेपी में एक आदमी को हक है क‍ि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सके म‍िन‍िस्‍ट्रर डर में है, क‍िसान डर में है, एक जवाब प्रपोज करता हूं। कुरुक्षेत्र में एक युवा अभ‍िन्‍यु को 6 लोगों ने चक्रव्‍यूह में फंसा कर मारा था। चक्रव्‍यू में ह‍िंसा होती है, फंसा कर। सरकार ने बजट में मिडिल क्लास के पीठ और छाती में छुरा मारा है। इसी मिडिल क्लास से पीएम मोदी ने कोविड के समय थाली बजवाई और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई। अब मिडिल क्लास कांग्रेस की तरफ आ रहा है। मिडिल क्लास आपको छोड़ रहा है। हम चक्रव्यूह तोड़ेंगे।

राहुल गांधी ने सरकार पर बजट को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि मुझसे म‍िलने के ल‍िए क‍िसानों का एक दल आया था लेक‍िन उन्‍हें संसद के अंदर नहीं आने द‍िया। लेक‍िन जब मैं उनसे म‍िलने गया तो उन्‍हें फ‍िर संसद के अंदर आना द‍िया गया। इस पर लोकसभा के स्पीकर ओम विरला ने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। इस पर व‍िपक्ष के सांसदों ने हंगामा क‍िया। ओम ब‍िरला का कहना है क‍ि स्‍पीकर आपकी मौजूदगी में दूसरों लोगों ने संसद में बाइट दी। राहुल गांधी ने कहा क‍ि यह टेक्‍न‍िक्‍लाइटी है मुझे नहीं पता था।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 99% युवा केंद्रीय बजट 2024 में पेश किए गए इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आपने युवाओं के लिए क्या किया? राहुल गांधी ने बजट भाषण में पेपर लीक मुद्दे का जिक्र न करने के लिए निर्मला सीतारमण पर हमला बोला। इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में देश में पेपर लीक के 70 मामले सामने आए हैं। राहुल गांधी के भाषण खत्म होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर पर गुहराह किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने गलतफहमी पैदा की। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर के मुद्दे पर हमने सच रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles