पीएम मोदी से मिलकर उन्हें कांग्रेस का मैनिफेस्टो समझाना चाहते हैं खड़गे

पीएम मोदी से मिलकर उन्हें कांग्रेस का मैनिफेस्टो समझाना चाहते हैं खड़गे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का सियासी पारा काफी गर्म है। पहले चरण के मतदान के बाद अब भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव भी बढ़ गया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी से मिलकर उनका कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र सौपेंगे। जिसके जरिए वो उनको कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किए गए चुनावी वादों के बारे में बताएंगे।

कांग्रेस आरोप लगा रही है कि पीएम मोदी कांग्रेस के मैनिफेस्टो या चुनावी घोषणा पत्र को लेकर लगातार गलतबयानी कर रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की है। चुनाव आयोग को कांग्रेस ने कुल 17 शिकायतें की है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को कहा है कि हमारे मैनिफेस्टो की प्रतियां पार्टी नेताओं और लोकसभा उम्मीदवारों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जाएंगी।

कांग्रेस चुनाव आयोग में एक लाख लोगों के हस्ताक्षर करवाकर एक याचिका भी दायर करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए हैं वह हमारे मैनिफेस्टो में है ही नहीं। वे वोटों के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जब चुनाव आयोग हर बात पर हस्तक्षेप करता है तो इस मुद्दे पर खामोश क्यों है? उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले रविवार को राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए बयान दिया कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को घुसपैठियों को बांटेगी। ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है। मोदी की टिप्पणी के एक दिन बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर चर्चा के लिए पीएम से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस पार्टी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने “पार्टी के घोषणापत्र के बारे में उन्हें समझाने” के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मांगा है।

वहीं पीएम मोदी के बयान को खड़गे ने “घृणास्पद भाषण” करार देते हुए कहा कि यह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए “एक सोची-समझी चाल” थी, जो मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में “घबराहट” और “निराशा” से प्रेरित थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में “मुस्लिम और हिंदू शब्दों का कोई जिक्र ही नहीं है”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जो व्यक्ति हिम्मत हार जाता है और उसके पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं होता तो वह ऐसी बातें लेकर आते हैं। अगर उनके पास अपने कोई ठोस मुद्दे हैं, कोई ठोस काम है तो वे बता सकते हैं, जैसे हमने NREGA, खाद्य सुरक्षा के बारे में बताया है। उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और वह हमेशा कांग्रेस, विपक्ष की आलोचना करते हैं और आजकल कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में कुछ भी नहीं है, कोई नेता नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles