उत्तर प्रदेश में पीछा नहीं छोड़ रहा वायरल बुख़ार, अस्पतालों में बेड की समस्या, लोग शहर छोड़ने को मजबूर हुए लोग
Covid-19 महामारी ने अभी पीछा छोड़ा नहीं था कि वायरल बुख़ार पीछे पड़ गया, जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की, जहां वायरल बुख़ार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसमें फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा और बलिया जैसे शहर ख़ास हैं, वायरल इतनी तेज़ी से फैल रहा है कि अस्पतालों में बेड भरते जा रहे हैं।
समस्या केवल यहीं समाप्त नहीं होती बल्कि लोगों के दिलों में इस वायरस का ऐसा भय बैठ गया है कि लोग शहर छोड़ रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि केवल फिरोजाबाद में 430 वायरल बुख़ार के मरीज़ हैं और यहां सरकारी आंकडों के हिसाब से 50 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
इस वायरल बुख़ार में जैसाकि देखने में सामने आया है कि यह सबसे अधिक बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है, इस वायरल बुख़ार के सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ, एटा, सीतापुर, इटावा, श्रावस्ती, बाराबंकी, फर्रुखाबाद और कासगंज से सामने आ रहे हैं।
फिरोजाबाद में अचानक से बढ़ते मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर जब सवाल उठाए गए तो मुख्यमंत्री योगी ने अस्पतालों का दौरा किया था, जिसमें वह बीमार बच्चों और उनके परिजनों से मिले थे, फिरोजाबाद में 430 से अधिक मरीज़ भर्ती हैं, कल रविवार ही को केवल 155 मरीज़ भर्ती हुए हैं, बलिया की अगर बात करें तो यहां के ज़िला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुख़ार के मामलों में पिछले 10 दिनों के भीतर 25% बढ़ोतरी हुई है, और यहां पर भी मरीज़ों में अधिकतर बच्चे ही हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो यहां फैजुल्लागंज में पिछले कुछ दिनों से वायरल बुख़ार के चलते कई बच्चे बीमार हुए हैं, यहां लगभग 24 बच्चों की इस बुख़ार से पीड़ित होने की ख़बर है, ऐसे में प्रशासन उस इलाक़े में साफ़ सफ़ाई और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखे हुए है और साथ ही जितने बच्चे बीमार हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, इस बुख़ार की वजह बारिश और मौसम में एकदम से होने वाले बदलाव को बताया जा रहा है।