उप्र में हिंसा का नाम बदल कर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में हिंसा का नाम बदल कर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हुई हिंसा के बाद अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी हिंसा की लगातार तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।

लगातार होने वाली हिंसा को देख ऐसा लग रहा है कि BJP ने साम दाम दंड भेद सब कुछ अपना कर कुर्सी हथियाने का मन बना रखा है, आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ब्लाक प्रमुखों के चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 8 जुलाई को नामांकन था, इस दौरान कई जगह हिंसा और गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, गोरखपुर, बहराइच से हिंसा की ख़बरें मिली हैं।

कई जगहों से यह भी ख़बर मिली कि BJP के अलावा दूसरी पार्टियों से नामांकन करने वाले नामांकन तक नहीं कर सके, BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता कर उनके साथ मारपीट की।

हद तो यह हो गई कि महिला सशक्तिकरण का नारा देने वाली पार्टी के समर्थकों और नेताओं ने महिलाओं तक को अपमानित किया, उनके साथ अभद्र व्यवहार, धक्कामुक्की, मारपीट यहां तक कि कपड़े तक फाड़े।

उत्तर प्रदेश में इन्हीं हालात को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंसा का नाम बदल कर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले कई महीनों से लगातार BJP सरकार की नाकाम पॉलिसी, योजनाओं और ख़राब लॉ एंड ऑर्डर को निशाना बनाए हुए हैं, फिर चाहे किसानों के विरुद्ध तीनों क़ानून हों या बढ़ती महंगाई, महिलाओं का अपमान हो या फिर हिंसा और अराजकता हर मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP को घेरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles