मणिपुर में फिर हिंसा, कड़ी सुरक्षा के बावजूद 5 घरों में लगाई आग

मणिपुर में फिर हिंसा, कड़ी सुरक्षा के बावजूद 5 घरों में लगाई आग

मणिपुर में रविवार को फिर हिंसा भड़क उठी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद राज्य की राजधानी इंफाल के न्यू चिकोन इलाके में उपद्रवियों ने कम से कम 5 घरों में आग लगा दी। इस बीच सुरक्षा बलों से हथियार चुराने की भी घटना हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर कम से कम 3 हथियारों के साथ भागने में कामयाब रहे।

रविवार दोपहर जिस इलाके में घरों में आग लगाई गई, वह इम्फाल पूर्व का कुकी बहुल इलाका है, लेकिन जो घर जलाए गए उनमें कुकी और मैतेई समुदाय के अन्य लोगों के घर भी शामिल हैं। घटना होते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से पहले ही काबू पा लिया।

इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद यह घटना हुई है, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है। घटना के बाद भीड़ भी जमा हो गई थी, लेकिन पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने में सफल रही। खबर लिखे जाने तक इलाके में जबरदस्त तनाव है।

इस बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि मणिपुर के घाव कब भरेंगे। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा, कल (रविवार) “मन की बात ‘” आपका 104वां एपिसोड था। आपने इसरो, जी-20 और अन्य चीजों के बारे में बात की, लेकिन क्या मणिपुर के लिए कुछ मरहम, कुछ उपचारात्मक स्पर्श होगा? बता दें कि मंगलवार को मणिपुर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आयोजित होना है।

पुलिस ने बताया कि एक दूसरे घटनाक्रम में अज्ञात लोगों ने रविवार दिए रात करीब दो बजे के पूर्व स्वास्थ्य एवं कल्याण निदेशक के आवास पर तैनाद सुरक्षा कर्मियों से तीन हथियार छीन लिए। छीने गए हथियारों में दो एक सीरीज राइफल और एक कार्बाइन शामिल है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना इंफाल पश्चिम जिले के इंफाल पीएस के अंतर्गत सगोलबंद बिजॉय गोविंदा में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles