विनेश फोगाट का टूटे दिल के साथ रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान

विनेश फोगाट का टूटे दिल के साथ रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान

पेरिस ओलंपिक: महिला रेसलर विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ रेसलिंग को अलविदा कह दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है। देश की बेटी ने लिखा है, “मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई, अफसोस, तेरा सपना, मेरी हिम्मत, सब टूट गए। मेरे पास अब इससे ज्यादा ताकत नहीं है। अलविदा रेसलिंग 2001-2024। मैं आप सबकी मोहब्बतों की हमेशा कर्जदार रहूंगी।”

महिला रेसलर की अचानक रिटायरमेंट पर हर कोई हैरान है। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में विनेश ने लगातार तीन मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। जिसके बाद महिला खिलाड़ी ने बड़ा फैसला किया है।

विनेश फोगाट देश वापस आएंगी तो उन्हें समझाऊंगा: महावीर फोगाट
विनेश फोगाट ने जब आज मायूसी के बीच कुश्ती से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो इस पर उनके कोच और चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है। विनेश को कुश्ती की बारीकियां सिखाने वाले महावीर सिंह फोगाट ने कहा है कि जब भी वह देश वापस आएंगी तो उन्हें समझाऊंगा कि अभी और खेलना है और वह अपने रिटायरमेंट का फैसला बदल लें। हम विनेश को दिल छोटा न करने और अभी से ही 2028 ओलंपिक्स की तैयारी में जुट जाने को कहेंगे। एक सवाल के जवाब में कि विनेश ने रिटायरमेंट का फैसला क्यों लिया? इस पर महावीर ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंच जाता है और जब इस तरह के हालात बन जाते हैं तो वह गुस्से में इस तरह के फैसले ले लेता है।

आप हारी नहीं, आपको हराया गया है: बजरंग पुनिया
विनेश फोगाट के द्वारा सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट के ऐलान के बाद उनके साथी पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी इस सिलसिले में अपनी बात कही है। बजरंग ने कहा कि “आप हारी नहीं, आपको हराया गया है।” वहीं साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “विनेश तुम नहीं हारी, हर बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। यह पूरे भारत की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर उनके जज्बे और जद्दोजहद को सलाम।”

हरियाणा सरकार का इनामों का ऐलान
इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार विनेश फोगाट का स्वागत करेगी। इसके साथ उन्हें वे सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो सिल्वर मेडल जीतने वाले को दी जाती हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि हमारी बहादुर बेटी हरियाणा की विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक्स के फाइनल में जगह बनाई थी। कुछ वजहों के कारण वह ओलंपिक फाइनल नहीं खेल सकी, लेकिन वह हम सबके लिए चैंपियन हैं।

हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत किया जाएगा और मेडल जीतने वाले की तरह उनका स्वागत किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वह भी विनेश फोगाट को शुक्रिया के साथ दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें तुम पर गर्व है विनेश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles