वरुण गांधी की मांग, लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री पर हो कार्यवाही, किसानों को मिले मुआवज़ा

वरुण गांधी की मांग, लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री पर हो कार्यवाही, किसानों को मिले मुआवज़ा पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ नेता वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कई मांगे उठाई हैं।

वरुण गांधी ने लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टोनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर कानून बनाएं। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर टिप्पणी करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि अगर यह निर्णय पहले ही ले लिया गया होता तो 700 से अधिक किसानों की जान नहीं गई होती।

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी समय समय पर किसानों का मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने मांग की कि आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने विवादास्पद कानूनों को वापस लिए जाने के प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें साधुवाद दिया और आशा जताई है कि वह किसानों की अन्य मांगों पर भी कोई सार्थक निर्णय लेंगे।

एमएसपी को कानूनी रूप से बाध्यकारी बनाने की किसानों की मांग का उल्लेख करते हुए वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि देश में 85% से अधिक छोटे, लघु एवं सीमांत किसान हैं ,उन्हें मजबूत बनाने के लिए फसलों का लाभकारी मूल्य दिलवाना सुनिश्चित करना होगा। किसान आंदोलन इस मांग को पूरा किए बगैर खत्म होने वाला नहीं है। किसानों में रोष बना रहेगा जो समय-समय पर अलग-अलग रूप में सामने आता रहेगा। अतः किसानों को एमएसपी की वैधानिक गारंटी मिलना बेहद जरूरी है। राष्ट्रहित में सरकार को भी इस मांग को तत्काल मान लेना चाहिए , इससे किसानों को आर्थिक रूप से सुरक्षा चक्र मिल जाएगा और उनकी स्थिति में सुधार आएगा।

वरुण गांधी ने किसानों के खिलाफ लगाए गए फर्जी मुकदमों को भी वापस लिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में 700 से अधिक किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है। अगर यह निर्णय पहले ले लिया जाता तो इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती। लखीमपुर घटना का उल्लेख करते हुए वरुण गांधी ने इस घटना को लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना में लिप्त एक केंद्रीय मंत्री पर भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

याद रहे कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रधानमंत्री से अपील करते हुए मांग कर चुकी है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टोनी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अभी भी आप के मंत्रीमंडल में अपने पद पर बने हुए हैं। उन्हें बर्खास्त कीजिए।

 

अगर किसानों के प्रति आपकी नियत साफ है तो अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच साझा मत कीजिए। देशभर में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लीजिए और जिन किसानों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दीजिए।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *