वरुण गांधी का ऐलान, किसानों के साथ अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने को तैयार यूपी चुनाव से पहले BJP सांसद
वरुण गांधी का बड़ा बयान, कहा किसानों के साथ खड़े होने और उनके साथ अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने को तैयार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं, और जैसे जैसे चुनाव और नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे आश्चर्य कर देने वाले बयान और दृश्य भी सामने आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी सांसद और विधायक अपने विधानसभा और संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, इसी के चलते BJP सांसद वरुण गांधी भी तीन दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे हैं।
वहीं पर उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वह हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं, अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्होंने किसी के साथ अन्याय होते देखा है तो उन्होंने बिना किसी नतीजे की सोंचे अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है।
उन्होंने अन्ना हज़ारे के आंदोलन का भी हवाला दिया कि देश के 534 लोकसभा सांसदों में वह अकेले थे जिन्होंने उनके अनशन में उनका साथ दिया और वहां जाकर बैठे और उनका साथ दिया, उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही वह किसानों का साथ देंगे।
साथ ही उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि मैंने जब अन्ना हज़ारे का साथ दिया तो मैंने यह नहीं पूछा कि मेरी पार्टी उनके साथ है या नहीं, लेकिन मेरा दिल उनके साथ है।
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने किसानों के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ख़त लिख कर गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी, गेहूं और धान की सरकारी ख़रीद पर बोनस, प्रधानमंत्री योजना की राशि दुगनी और डीज़ल पर सब्सिडी देने की मांग की थी।