वरुण गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना, निजीकरण का किया जमकर विरोध

वरुण गांधी ने फिर साधा सरकार पर निशाना, निजीकरण का किया जमकर विरोध भाजपा के वरिष्ठ सांसद नेता और पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वरुण गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पहले अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं। वरुण गांधी जनसभा के दौरान आम जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वरुण गांधी आपके साथ खड़ा हुआ है।

वरुण गांधी ने कहा कि मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं आपके साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोग भी राजनीति में हैं जिनके पैरों में ढंग के चप्पल भी नहीं थे और आज वह कोठियां बना रहे हैं लेकिन चुनाव से पहले वरुण गांधी आपके पास जिस गाडी में आया था आज भी उसी गाड़ी में आया है।

निजीकरण को लेकर सरकार पर जम कर वार करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि अगर एयरलाइन बिक जाए तो रोजगार कैसे मिलेगा ? उन्होंने सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि निकट भविष्य में वह समय आने वाला है जब बच्चों को ढूंढ कर भी रोज़गार नहीं मिलेगा। हिमाचल में सेब का ठेका अडानी को मिला तो सेब की क़ीमत आधी हो गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर उन्होंने कहा कि आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सिर्फ ₹5000 मिल रहे हैं इतने पैसों से क्या होता है ? क्या इसमें घर चल सकता है ?

उन्होंने कहा कि ग़रीब जनता परेशान है। उत्तर प्रदेश में पिछले 2 साल में 17 पेपर लीक हुए हैं। क्या ऐसे रोज़गार मिलेगा ? आम युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। ग़रीबों के लिए कोई बोलने वाला नहीं है अगर एक ग़रीब एक लाख का भी लोन ले तो उसे बेहद परेशान किया जाता है कि यह काग़ज़ लाओ वह काग़ज़ लाओ आदि , वहीँ अडानी अंबानी आसानी से हज़ारों करोड़ों का लोन ले लेते हैं।

वरुण गाँधी ने कहा कि मैं हर इंसान के साथ हूँ जिसके साथ अन्याय हो रहा है। मैं ग़रीब पीड़ितों के साथ हूँ। उन्होंने भाजपा से टिकट काटने कि संभावना पर कहा कि मुझे इस बात का कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। हमारे परिवार ने पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़े हैं और हमेशा जीतते आए हैं कभी नहीं हारे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles