कमलनाथ सिंह के भाजपा में जाने पर कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं: आदर्श शास्त्री
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने शनिवार को अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द किया और भोपाल होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ भी दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में शनिवार से भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता दिल्ली में हैं।
बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीतिक में जिस तरह से बयान बाजी का दौर जारी है, उससे भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं इससे पहले पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ आना चाहते हैं तो राम का नाम लेकर आ सकते हैं।
कमलनाथ और उनके बेटे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को उस वक्त और हवा मिली जिस समय नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से कांग्रेस लिखा हुआ लोगो हटा दिया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदर्श शास्त्री ने कि, यदि भाजपा (BJP) में जाना चाहता है तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और कांग्रेस उन्हें रोक नहीं सकती।
इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के दौरान शास्त्री ने कहा की भाजपा में इन दिनों वाशिंग मशीन चल रही है। जो भी नेता भाजपा में जाता है वह वहां पर जाकर पाक साफ हो जाता है। किसी भी नेता को हम भाजपा में जाने से रोक नहीं सकते हैं यह सभी का व्यक्तिगत निर्णय होता है।
आदर्श शास्त्री ने यह भी कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी कांग्रेस की सरकार द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है और उनके निर्णय के कारण देश को कई बड़े नुकसान हुए हैं। शास्त्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने किसानों से झूठा वादा किया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगना चाहिए।
गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।