उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना को लेकर लगी पाबंदियां हटाई

उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना को लेकर लगी पाबंदियां हटाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने होली के त्यौहार पर प्रदेश वासियों को बडी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण दर में प्रभावी सुधार को देखते हुए राज्य में विभिन्न गतिविधियों पर लगी पाबंदियां हटा दीं हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने होली के पवित्र त्यौहार पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को जारी आदेश में प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण दर में प्रभावी सुधार को देखते हुए राज्य में विभिन्न गतिविधियों पर लगी पाबंदियां हटा दीं हैं। कोरोना वायरस संक्रमण में कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में वाटर पार्क, स्विमिंग पूल विवाह और आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगी आंशिक पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं लेकिन समस्त स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू रहेगा।

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि इससे पहले भी में विभिन्न गतिविधियों की अनुमति दी गई थी लेकिन स्विमिंग पूल या वाटर पार्क, आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा शादियों और अन्य समारोहों पर पाबंदियां जारी थीं।

राज्य के सभी जिलाधिकारियों और जिलों के पुलिस अधिकारियों को भेजे गए आदेश में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दर में काफी कमी आई है जिस को देखते हुए अब सभी स्विमिंग पूल या वाटर पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों व खुले स्थानों में मास्क की अनिवार्यता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के सम्मिलित होने की इजाज़त होगी।

कोरोना वायरस के चलते पिछले दो साल से बंद स्विमिंग पूल और वाटर पार्क की रौनक एक बार फिर लौट आएगी इस भीषण गर्मी के बीच होली के त्यौहार पर प्रशासन ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है रंगो के इस त्यौहार से पहले सरकार ने बड़ी राहत देते हुए स्विमिंग पूल और वाटर पार्क पर लगे प्रतिबंध हटा लिया है। अब लोग होली की मस्ती वाटर पार्क और स्कूल में भी कर सकते हैं।

दो साल पहले मार्च के महीने में जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी उसके तत्काल बाद ही स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और अन्य सभी सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भीड़ न लगे इसलिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। तब से यह प्रतिबंध जारी था। कोरोना की पहली लहर पर काबू पाने के बाद कई चीजों से तो प्रतिबंध हटाए गए मगर वाटर पार्क और स्विंग पूल पर प्रतिबंध जारी रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles