अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार पर भी असर

अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार पर भी असर

अमेरिकी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है। बाजार के प्रमुख सूचकांकों में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है. खबरों के मुताबिक सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 76311 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, एनएसई निफ्टी 77 अंक नीचे 23,255 पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि बाजार धीरे-धीरे रिकवरी मोड में भी नजर आया। भारतीय बाजार आज शुरुआत से ही सुस्त नजर आया। ग्लैड, जुबल फार्मा, गोकेश, स्टार और सेनको आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई पर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हो गए। अवंती फीड, पर्सिस्टेंट, डाबर सिग्नाटिटेक सबसे ज्यादा नुकसान में हैं।

इसके अलावा एनएसई निफ्टी में बाल फार्मा, वैशाली, मारालोवर और स्टाइलबाजार टॉप गेनर्स रहे, जबकि पोकरणा, आइरिस.आरई, अवंतीफीड, पर्सिस्टेंट और डाबर आदि टॉप लूजर्स में रहे। इस प्रकार कहा जा सकता है कि फार्मा शेयर आज अच्छी स्थिति में दिखे। एनएसईटी निफ्टी में भी फार्मा सेक्टर 3.14 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर बन गया है। इसके अलावा ऑटो, मेटल और आईटी सेक्टर में बिकवाली रही।

बता दें कि कल यानी 2 अप्रैल को शेयर बाजार में पूरे दिन तेजी रही। बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अच्छी तेजी के साथ कारोबार करते रहे। बीएसई सेंसेक्स 592 अंक बढ़कर 76,617 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 166 अंक बढ़कर 23,332 पर बंद हुआ। अमेरिकी टैरिफ के बाद एशियाई बाजार में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।

सभी एशियाई बाजार सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, इसका असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला। NASDAQ में 1500 अंक की गिरावट आई, जबकि वॉल स्ट्रीट में भी बिकवाली का रुख रहा। सभी सूचकांक बढ़त पर कारोबार करते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles