संसद में अडानी और संभल के मुद्दे पर हंगामा, जेपीसी गठन की मांग
विपक्ष ने लोकसभा में अडानी समूह के खिलाफ लगे आरोपों के मुद्दे पर केंद्र सरकार से जांच की मांग की। कांग्रेस समेत विपक्ष के दूसरे सदस्यों ने अडानी मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी गठन की भी मांग कर दी। इसके अलावा मणिपुर में हुई हिंसा, दिल्ली में कानून-व्यवस्था और यूपी के संभल में हुई हिंसा के मुद्दे पर भी सदन में हंगामा हुआ। उत्तर भारत में प्रदूषण को भी सदन में उठाया गया। ऐसे में यह महत्वपूर्ण सवाल है कि क्या सोमवार से जब शीतकालीन सत्र के दूसरे हफ्ते की कार्यवाही शुरू होगी तो कार्यवाही सुचारू रूप से चल पाएगी?
आज भी लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई और विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष मणिपुर हिंसा, अडानी मामले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा था।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “हम पहले ही स्पीकर से मिल चुके हैं और हम सदन चलाने की मांग करते हैं। हम सदन चलाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते संविधान पर चर्चा हो, जिसका वादा उन्होंने हमसे किया है…”
इस सत्र के लिए सत्ता पक्ष ने 16 विधेयक सूचीबद्ध किए थे। अभी बिलों पर चर्चा नहीं हुई है। उम्मीद है कि इस हफ्ते में कुछ बिलों को पेश कर पास किया जा सकेगा। इसके अलावा संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर दो दिन की विशेष बहस भी करवाई जा सकती है। कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर दो दिन की बहस कराने की मांग की थी।


popular post
ईरान के यूरेनियम पर पहुँच न मिलने को लेकर ग्रोसी की गंभीर चिंता
ईरान के यूरेनियम पर पहुँच न मिलने को लेकर ग्रोसी की गंभीर चिंता अंतरराष्ट्रीय परमाणु
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा