दुर्भाग्य से बिना चुनाव के ही बीजेपी सत्ता में है: उमर अब्दुल्ला

दुर्भाग्य से बिना चुनाव के ही बीजेपी सत्ता में है: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा बिना चुनाव लड़े शासन कर रही है जो हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मजबूत होती तो यहां चुनाव होते। उन्होंने दावा किया कि अगर जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए तो बीजेपी का सफाया हो जाएगा।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को मध्य बडगाम जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। उम्र अब्दुल्ला इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में चुनाव न कराए जाने के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख़्शाँ अंद्राबी के जवाबी बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम चुनाव का इंतजार क्यों करें, अगर चुनाव हुए तो उनका (भाजपा) सफाया हो जाएगा।

उन्होंने कहा, अगर बीजेपी अपनी जगह मजबूत होती तो चुनाव हो जाता, लेकिन जम्मू-कश्मीर में भी उसकी हार होगी, इसी कारण बीजेपी चुनाव कराने से डर रही है। बीजेपी को मालूम है कि चुनाव में उसे करारी हार मिलेगी इस लिए वह बिना चुनाव के जम्मू कश्मीर में शासन कर रही है जो दुर्भागयपूर्ण है।

फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन दो फिल्मों का धर्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘यह उन लोगों की साजिश है, जैसे-जैसे संसदीय चुनाव की तारीख़ नजदीक आती रहेगी वह इस तरह की हरकते रहेंगे, लेकिन हमें समझदार होने की जरूरत है। हमें समझदारी से उनका सामना करना होगा।

उमर अब्दुल्ला इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त पर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने चुनाव प्रमुख की आलोचना करते हुए कहा था कि; उन्हें देश की जनता को बताना चाहिए कि अभी तक जम्मू कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं कराए गए। वह किसके दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में चुनाव का माहौल नहीं है। उन्हें बताना चाहिए कि वह किस माहौल की बात कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles