समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है: प्रियंका गांधी

समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा: समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है.’

कल बजट सत्र के बाद जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट के मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोला तो वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने उसका जवाब ‘यूपी टाइप’ कह कर दिया जो उन पर भारी पड़ता नज़र आ रहा है  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये मुद्दा बन गया है  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निर्मला सीतारमण के बयान को पूरे यूपी का अपमान बताते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों से माफी मांगने की मांग की है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा: , ‘निर्मला सीतारमण आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है. लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है.’

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘न किसानों की आय दुगनी, न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट, न महंगाई से निजात, न छोटे उद्योगों को राहत, न युवाओं को रोजगार, बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार. यही है मोदी सरकार के बजट का सार.’

बता दें कि राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार का बजट शून्य की तरह है. इसमें सैलरी क्लास, मिडिल क्लास, गरीब-वंचित, युवाओं, किसानों और MSME सेक्टर के लिए कुछ भी नहीं है. जिसका जवाब जब राहुल गांधी ने मांगा तो  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से जवाब देने के लिए कहा. इस पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया है. बजट में सभी सेक्टर्स के लिए घोषणाएं की गई हैं.पंकज चौधरी की बात को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,’चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है. मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना काफी है. उन्होंने आगे कहा था कि राहुल ने जिन कैटेगरी का जिक्र किया है. उनके बारे में मैनें बजट में कुछ न कुछ कहा है’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles