भारतीय छात्रों को सेना ने मारा, राहुल गाँधी ने कहा ऐसे नहीं छोड़ सकते

भारतीय छात्रों को सेना ने मारा, राहुल गाँधी ने कहा ऐसे नहीं छोड़ सकते

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को यूक्रेन सेना द्वारा मारे जाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

यूक्रेन छोड़कर स्वदेश वापसी के लिए निकले छात्रों को यूक्रेन सेना परेशान कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने की योजना तत्काल साझा करने की मांग की है।

राहुल गाँधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि यूक्रेन सेना कुछ छात्रों को परेशान कर रही है। राहुल गांधी ने लिखा के इस तरह हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुज़रना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार को यूक्रेन में फंसे हुए लोगों के परिवारों के साथ तत्काल विस्तृत निकासी योजना साझा करना चाहिए। हम अपने लोगों को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं।

 

समय रहते यूक्रेन से भारतीय लोगों को ना निकालने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए अपील की है कि यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की वीडियो साझा करते हुए उन्हें जल्द वापस बुलाने की अपील की है।

यूक्रेन सेना ने देश छोड़कर जा रहे भारतीय छात्रों के साथ बॉर्डर पर मारपीट की। कहा जा रहा है कि यूक्रेन सैनिकों ने एक छात्रा का हाथ तोड़ दिया है जबकि छात्रों को डराने के लिए फायर भी किए। यूक्रेन सैनिकों का कहना था कि आपकी भारत सरकार यूक्रेन का साथ नहीं दे रही है इसलिए हम आपसे क्यों सहयोग करें। यूक्रेन सेना का व्यवहार देखने के बाद पोलैंड बॉर्डर की ओर जाने वाले भारतीय अब पोलैंड के बजाय रोमानिया और अन्य देशों के बॉर्डर की ओर जाने के लिए विवश हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles