उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब की विरासत मिट्टी में मिला दी: गिरिराज सिंह
बिहार: बेगूसराय में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे गिरिराज सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया। इस दौरान गिरिराज ने उद्धव की तुलना स्वयं अहमद से की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो अहमद बन गया हो चोर, उसे सारे चोर नजर आते हैं। गिरिराज सिंह ने निजी हमला करते हुए कहा कि उद्धव वोट की खातिर अपने पिताजी का संस्कार भूल गए। वह अपनी पहचान अहमद के रूप में खुद खड़ी कर रहे हैं। मुसलमान के वोट के लिए बाला साहेब ठाकरे की पूरी जिंदगी की कमाई मिट्टी में मिला दी है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से की है। दूसरी ओर, उन्होंने खुले में मीट बेचने पर भी रोक लगाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन विपक्षी नेता इस पर बोलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं, क्योंकि अयोध्या की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी मुस्लिम हैं। इसलिए राहुल गांधी की जुबान बंद है।
गिरिराज सिंह ने संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान मीडिया कर्मियों से उन्होंने खुलकर बात की। उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अहमद शाह अब्दाली से तुलना की थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज करार देते हुए बड़ा हमला किया था। यह सवाल जब पत्रकारों ने गिरिराज सिंह के सामने रखा तो तेवर में आ गए। गिरिराज सिंह ने कहा कि जो अहमद बन गया हो वह क्या बोलेगा। चोरों को सारे के सारे लोग कर ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना जैसे संगठन की स्थापना की और उनके बेटे उद्धव ठाकरे मुसलमान परस्त हो गए हैं।
पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि आज से मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा। अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को बाला साहेब की नकली संतान बताया था। इस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा था कि अमित शाह अहमशाह अब्दाली के राजनैतिक वंशज हैं और बीजेपी सत्ता जिहाद करती है। उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार, चंद्र बाबू नायडू हिंदुत्व वादी व्यक्ति हैं क्या? अमित शाह बताएं उनका हिंदुत्व कैसा है? अब्दाली का वंशज पुणे में आकर बोल के गया। अमित शाह को संघ का हिंदुत्व मान्य है क्या?
उन्होंने कहा, बीजेपी ने सत्ता जिहाद शुरू किया है। सत्ता जिहाद का मतलब सरकार बनाने के लिए इंसान चुराया जाता है, उसे सत्ता जिहाद कहते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमे दूसरों का घर जलना नहीं सिखाया है। शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिन्दू नहीं। तुमने विश्वासघात किया। इस पर देश भर में सियासी घमासान मचा है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा