श्रीनगर में हुई मुठभेड़ दो आतंकी ढेर ऑपरेशन जारी
इस आतंकी घटना की जानकारी देते हुए आईजीपी कश्मीर ने बताया है कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
जम्मू कश्मीर में एक और एनकाउंटर की घटना सामने आ रही है खबर के अनुसार श्रीनगर में फौजियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। जिस में दो आतंकी ढेर हो गए हैं । इस घटना के जानकारी देते हुए आईजीपी कश्मीर ने बताया कि फ़िलहाल ऑपरेशन जारी है पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर लगे हुए हैं कश्मीर जोन के पुलिस ने बतया की बिशंबर नगर में आतंकवादी मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जिस में इसके बाद आतंकवादीयों ने गोलाबारी शुरू कर दी।
अधिकारी के बयान के अनुसार सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में हमला किया इसके चलते दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई जिसके नतीजे में दो आतंकवादी मारे गए । कश्मीर की पुलिस आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में एक 4 अप्रैल को श्रीनगर के मैसुमा इलाके में हुए हमले में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और अन्य घायल हुए थे।
श्रीनगर में इससे पहले महीने के आखिर में ऐसी घटना हुई थी जहां पुलिस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीजिए आतंकवादियों का खुलासा करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि दोनों ही आतंकियों का ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा से पाया गया था मारा गया एक आतंकवादी में पत्रकार भी रह चुका है कश्मीर के पुलिस महा निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक के पास प्रेस कार्ड बरामद हुआ था।