लखनऊ में अल क़ायदा की दस्तक दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार देश के कई राज्यों में चुनाव सर पर है ऐसे में देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
लखनऊ में एटीएस ने सुरक्षा ऑपरेशन चलाते हुए अल क़ायदा से संबंधित दो आतंकियों को बंदी बनाने में सफलता पायी है
रिपोर्ट के अनुसार एटीएस ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पकडे गए दोनों संदिग्ध सीमा पार के लोगों के संपर्क में थे।
लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की सूचना के बाद से ही हड़कंप मचा है। खुफिया जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस और एटीएस ने यहां के दुबग्गा चौक पर काकोरी इलाके में एक घर को घेरा। सुबह 10 बजे से यह ऑपरेशन चला और 1 बजे खबर आई कि अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा गया है।
पकडे गए दोनों संदिग्ध यूपी के रहने वाले हैं और इनके नाम मिनाज और मसरुद्दीन हैं। इसके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं। ये जिस घर में छिपे थे, वहां सबूत मिटाने की कोशिश भी की। दोनों संदिग्ध अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुड़े बताए गए हैं। इसके बाद एटीएस ने पूरा इलाका खाली करवाया और उस घर की तलाशी ली जहां उक्त लोग छिपे हुए थे।
Lucknow: Suspicious material being brought out of a house in Kakori's Dubagga area where terror suspects are present. Lucknow ATS is carrying out the operation, commandos present at the spot. 2 suspected persons detained by ATS. They were in touch with people across the border. pic.twitter.com/aT54QYhYPJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
घनी बस्ती वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला गया और बम स्क्वाड को बुलाया गया है। यहां आने वाले रास्ते बंद कर दिए गए। एटीएस के कमांडो ने पूरी नाकाबंद कर दी है। दोनों संदिग्धों का हैंडलर पाकिस्तान में होने की सूचना है। कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं में इनके शामिल होने की आशंका है।
आशंका जताई जा रही है कि यहां एक गैराज में विस्फोटक या टाइम बम हो सकते हैं। यूपी पुलिस शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी देगी।
जांच के दौरान मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक टाइम बम मिला है। बड़ी मात्रा में बारूद और सात-आठ किलो बम बनाने की सामग्री भी मिली है। यहां पर घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।