गाय को मारने के बाद दो नेता कुएं में गिरे

गाय को मारने के बाद दो हिंदुत्व नेता कुएं में गिरे

बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के दो नेताओं की कार, दो गायों से टकराकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे के पांच घंटे बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया तब तक हिंदुत्व के दोनों नेता दम तोड़ चुके हैं।

बता दें कि राजगढ़ जिले के बजरंग दल के संभाग सह संयोजक लेखराज सिसोदिया और हिंदू जागरण मंच के अंतिम सचिव लखन नेजर अपने ड्राइवर राहुल जोशी के साथ मध्य प्रदेश के राजगढ़ से खुजनेर जा रहे थे. तभी बरखेड़ा गांव के पास सड़क पर वाहन दो गायों से टकराकर सड़क किनारे एक कुएं में जा गिरी।

टक्कर होने के बाद चालक दल दोनों नेताओं को अंदर ही छोड़कर गाड़ी से बाहर कूद गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।

दोनों के शवों को निजी वाहनों से राजगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles