ट्विटर ने किया राहुल गांधी का अकाउंट अनलॉक, इंडिया में नहीं दिखेगा विवादित ट्वीट

ट्विटर ने किया राहुल गांधी का अकाउंट अनलॉक, इंडिया में नहीं दिखेगा विवादित ट्वीट

ट्विटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दिल्ली कैंट में 9 साल की लड़की के साथ हुए बलत्कार और हत्या की घटना के उसके परिवार वालों से मिले थे और उसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर साझा की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने उनके अकाउंट को लॉक कर दिया था साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी लॉक किया था लेकिन आज ट्विटर ने राहुल गाँधी समेत अन्य नेताओं के अकाउंट को भी अनलॉक कर दिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दखलंदाजी कर खतरनाक खेल खेल रहा है. इन खातों को करीब एक हफ्ते पहले सस्पेंड किया गया था.

बता दें कि कांग्रेस के सूत्रों ने इस बात को कहा है कि कहा कि राहुल गांधी समेत दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने लॉक अकाउंट को ट्विटर नेअनलॉक कर दिया गया है. . ट्विटर का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की तस्वीर को साझा करना नियमों का उल्लंघन है.

ग़ौर तलब है कि ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को अनलॉक जरूर किया लेकिन जिस ट्वीट के कारण ट्विटर ने अकाउंट को लॉक किया था वो ट्वीट भारत में नहीं देखा जा सकता है जबकि दुनिया के दूसरे देशों में वो ट्वीट देखा जा सकता है.

ट्विटर ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि राहुल गाँधी ने अपने अकाउंट को बहाल करने की अपील करते हुए फ़ोटो इस्तेमाल करने के लिए पत्र दाखिल किया गया. इस आधार पर उनका ट्विटर अनलॉक कर दिया गया, लेकिन देश के कानून के मद्देनज़र विवादित ट्वीट भारत में नहीं दिखेगा.

राहुल गांधी ने यूट्यूब पर एक बयान में कहा था कि यह ट्विटर का एक खतरनाक खेल है. साथ ही उन्होंने ने ट्विटर पर आरोप लगते हुए कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट निष्पक्ष नहीं है और ये साइटें सरकार के इशारों पर काम कर रही है.

ट्विटर अकाउंट के लॉक किए जाने पर राहुल ने कहा था कि ये उनके लाखों फालोवर्स का अपमान है. उनके विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी की अवहेलना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles