चुनाव नज़दीक देखकर देश को आग में झोंकने की कोशिश: जयंत चौधरी
नूंह में दो समुदाय के बीच हुई हिंसा पर राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी (RLD Chief ) का बयान सामने आया है। उन्होंने हरियाणा के नूंह हिंसा पर कहा कि चुनाव आने वाला है. इसलिए देश को आग में डालने की कोशिश हो रही है। रालोद प्रमुख ने नूंह से आने वाली दुखद तस्वीरों पर चिंता जताई।
उन्होंने दो टूक कहा कि शोभायात्रा और महापंचायत का कोई औचित्य नहीं था। उन्होंने सरकार से शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। पत्थरबाजी के बाद जमकर हिंसा शुरू हो गई।
पुलिस का कहना है कि अब तक 22 मुकदमा दर्ज किया गया है। नूंह हिंसा मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी और 150 से पूछताछ की गई है। मंगलवार (1 जुलाई) को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री अनिल विज और शीर्ष अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की थी।
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगती है। उन्होंने हिंसा में बाहरी लोगों के शामिल होने का अंदेशा भी जताया। मुख्यमंत्री के मुताबिक उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। दोष साबित होने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा में जान गंवाने वाले दो होमगार्ड के परिवारों को 57-57 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। नूंह और गुरुग्राम जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। नूंह हिंसा दो होमगार्ड सहित चार लोगों की जान चली गई। एक शख्स की मौत गुरुग्राम में हुई है।
वहीँ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है। यह सरकार की साजिश है। सुरजेवाला ने राज्य सरकार से सवाल किया और कहा, ‘इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था, खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? साजिश के तहत हाथ पर हाथ धरकर बैठी क्यों रही सरकार?’
उन्होंने राज्य सरकार से यह भी पूछा कि नूंह के एसपी को उसी वक्त छुट्टी पर क्यों भेजा गया। सुरजेवाला ने कहा कि मोनू मानेसर हत्या का आरोपी है, उसने भड़काऊ पोस्ट किया, सरकार ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया और अनिल विज उसे क्लीनचिट क्यों दे रहे हैं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा