तंजावुर में दर्दनाक हादसा,करंट लगने से 11 लोगों की मौत

तंजावुर में दर्दनाक हादसा,करंट लगने से 11 लोगों की मौत

तमिलनाडु के तंजावुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा रथ यात्रा निकाले जाने के दौरान हुआ है। मृतकों में कुछ बच्चे भी हैं। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। कालीमेडु में अप्पर मंदिर की रथ यात्रा के दौरान कई लोग हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को तंजावुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

बता दें कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब बुधवार तड़के रथ यात्रा निकाली जा रही थी। रथ यात्रा के दौरान आसपास के गांवों से कई श्रद्धालु आए हुए थे। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ एक मोड़ से गुजर रहा था। इसी दौरान रथ पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए और11 लोग मौत की नींद सो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles