केजरीवाल पीएम मोदी ने साथ मिलकर आरएसएस का सपना पूरा किया: कांग्रेस

केजरीवाल पीएम मोदी ने साथ मिलकर आरएसएस का सपना पूरा किया: कांग्रेस

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि इस बार पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड टूट चुका है। इसी बीच कांग्रेस ने इसे लेकर दोनों ही दलों ( भाजपा,आप ) पर निशाना साधा है।

एक तरफ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरा है, वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में विपक्षी बैठक के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी न्योता दिया है। अब सवाल ये है कि कांग्रेस का AAP को लेकर ये तीखा रुख विपक्षी एकता पर कितना असर दिखाता है।

बाढ़ को लेकर कांग्रेस की तरफ से एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें कई दशकों पहले की दिल्ली और आज की पानी से भरी दिल्ली की तस्वीरें लगाई गई हैं। बाढ़ को लेकर चल रही सियासत के बीच कांग्रेस ने ये तस्वीर शेयर कर बीजेपी और आप पर निशाना साधा है।

दोनों विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि आरएसएस हमें इतिहास में ले जाना चाहता है इसलिए पीएम मोदी ने केजरीवाल के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया! कांग्रेस ने बीजेपी को आरएसएस की मुख्य यूनिट और आम आदमी पार्टी को आरएसएस की अतिरिक्त यूनिट भी कहा है।

बाढ़ के हालात पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी को घेरा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेड़ा ने कहा कि पिछले कई सालों से हमने देखा कि ब्लेम गेम चल रहा है।

उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो चिट्ठी लिख रहे हैं कि बैराज से पानी नहीं छोड़ा जाए, आप क्या चाहते हैं कि हरियाणा डूब जाए? कांग्रेस नेता ने कहा कि ये ब्लेम गेम नहीं चलेगा।

ग़ौरतलब है की इस समय यमुना ख़तरे के निशान के ऊपर है, जिसके कारण कई गांव पानी में डूब गए हैं जबकि दिल्ली के शहरी इलाक़ों में पानी भर चुका है जिसके कारण जनता को ट्रैफ़िक की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। वहीँ दिल्ली कांग्रेस ने एलान किया है कि वह बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए राहत शिविर का आयोजन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles