आज के हुक्मरान नफरत फैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं: खड़गे
नई दिल्ली: देश आज आजादी का महोत्सव मना रहा है। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस कार्यालय मेंझंडा फहराने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया, वो कांग्रेस पार्टी को नसीहत दे रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मोदी सरकार का 11वां साल है, लेकिन लोगों का जीवन बेहतर होने की जगह बदतर होता जा रहा है। बता दें, इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्तसंस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है। उन्होंने कहा कि आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। वे नफरत फैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं।
कुछ लोग नाखून कटाकर शहीद बनना चाहते हैं
खड़गे ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ परिवार ने अपने फायदे के लिए अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया। जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वे कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हैं। वे बिना किसी योगदान के शहीदों में गिने जाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन की तरह है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ-साथ यह जनता के मुद्दों को भी उठाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने का कि कुछ लोग आज प्रचार करते हैं कि हमें आजादी आसानी से मिल गई थी, लेकिन हकीकत ये है कि लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी, अपना घर छोड़कर भटकते रहे। संपन्न होते हुए भी आजादी का बड़ा हिस्सा जेल में काटा। क्रांतिकारियों के योगदान और उनके विजन पर चलने के बदले आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को हवा दे रहे हैं।
देश के लोग पिछले 100 वर्षों से ‘हर दिल तिरंगा’ मना रहे हैं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज मोदी सरकार – ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। हमें खुशी है कि 6 दशक के बाद उन्हें प्रायश्चित करने की सूझी है, अपनी गलती का एहसास हुआ है। उससे पहले उन्हें तिरंगे को फहराने से परहेज था। सच्चाई ये है कि हमारे देश के लोग पिछले 100 वर्षों से ‘हर दिल तिरंगा’ मना रहे हैं। इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि ये मोदी सरकार का 11वां साल है, लेकिन लोगों का जीवन बेहतर होने की जगह बदतर होता जा रहा है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से लोग जूझ रहे हैं। सरकार अपने अहंकार के कारण हर तरह की बात से इनकार कर रही है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा