आज हर बात का हो रहा राजनीतिकरण किया जा रहा है: राउत

आज हर बात का हो रहा राजनीतिकरण किया जा रहा है: राउत

देश की राजनीति में अचानक से क्रिकेट का जिक्र बढ़ता ही जा रहा है। गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्वकप फाइनल को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं पर चुटकी ली। आज पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि हर चीज पर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी बॉलिंग तो अमित शाह बैटिंग करेंगे।

गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्वकप फाइनल को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं पर चुटकी ली। गुजरात में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच है जिसे देखने के लिए पीएम मोदी भी वहां मौजूद होंगे। राउत ने कहा क्रिकेट में राजनीति लाने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अहमदाबाद में ऐसा किया जा रहा।

दरअसल संजय राउत ने कहा कि ‘देखिये हर बात का यहां पॉलिटिकल इवेंट होता है। जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से चाहे किसी की मौत हो या कोई खेल का उत्सव हो हर बात इवेंट हो जाती है। यहां मृत्यु का भी इवेंट होता है। झूठे आंसू बहाए जाते हैं। ये क्रिकेट है, वर्ल्ड कप है, उसमें कहां से राजनीति लाएंगे, लेकिन अहमदाबाद में उसका इवेंट चल रहा है।

जैसे कि मोदी बॉलिंग डालेंगे, अमित शाह जी बैटिंग करेंगे और उनके बीजेपी के लोग वहां बॉर्डर पर खड़े रहेंगे। फिर बोलेंगे कि हमने ऐसा किया था। इसी प्रकार से बॉलिंग करो, ये शॉट मारो, अब आ जाएगा सब। अभी हो जाएगी कि मोदी थे इसलिए हम जीत गए। कुछ भी होता है इस देश में आजकल।’

आपको बता दें कि विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले देश के सभी शीर्ष नेताओं ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है। सोनिया गांधी ने कहा है, “प्रिय टीम इंडिया आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं। टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद।

एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद जताई है। ओवैसी ने ने कहा , ‘फाइनल में आना ही बहुत बड़ी बात है। हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी। मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles