टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन मानसून सत्र से निलंबित
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को बाकी बची मानसून सत्र के पूरी कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है।सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद राज्यसभा के सभापति ने उन्हें मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने के लिए निलंबित किया जा चुका है, जिसका विपक्षी दलों के सभी नेताओं ने विरोध किया था। हैरानी वाली बात यह है कि उस दिन भी पीयूष गोयल ने ही प्रस्ताव पेश किया था।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा ओ ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किए जाने से ठीक पहले दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। राज्यसभा और लोकसभा दोनों को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित करने के मामले पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा,” डेरेक ओ’ ब्रायन का व्यवहार काफी अर्मयादित था,जिसकी वजह से मैं इस फैसले को लेने के लिए मजबूर हो गया। मैंने तत्काल विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया।
घटनाओं का क्रम तब शुरू हुआ जब गोयल ने मंगलवार दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मणिपुर पर चर्चा करने का फैसला किया, क्योंकि इंडिया के सांसदों ने इस विषय पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत 51 नोटिस दिए थे। डेरेक ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा, “सर (अध्यक्ष) हमें संवाद करने की जरूरत है और हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन उस तरह नहीं जिस तरह वे (सत्ता पक्ष) चाहते थे।”