असम में बजरंग दल की धमकी: ‘क्रिसमस सेलिब्रेट करने वाले हिन्‍दुओं की खैर नहीं, चर्च गए तो होगी बहुत पिटाई’

असम में क्रिसमस सेलिब्रेट करने वाले हिन्‍दुओं को इस बार बजरंग दल की ‘मोरल पॉलिसिंग’ का सामना करना पड़ेगा। बजरंग दल ने सीधी चेतावनी दी है कि अगर किसी हिन्‍दू ने 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेट किया या चर्च गए तो उनकी बुरी तरह पिटाई की जाएगी। यह धमकी बजरंग दल की पैरेंट बॉडी विश्‍व हिन्‍दू परिषद के गुवाहाटी जिला सचिव मिठू नाथ की ओर से जारी गई है।

मिठू नाथ ने कहा कि वह एक ईसाई बहुल मेघालय के शिलांग में विवेकानंद केंद्र के बंद होने से नाराज हैं और इसलिए नहीं चाहते कि कोई हिंदू ईसाइयों के त्‍योहार मनाए। उन्‍होंने यह धमकी भरी चेतावनी इस सप्‍ताह की शुरुआत में सिचलर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी, जिसके जवाब में वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष किए।

‘चर्च जाने वालों की होगी पिटाई’

मीडिया रिपोर्ट्स में एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में मिठू नाथ ने कथि‍त तौर पर कहा, ‘जो हिंदू चर्च जाते हैं, उनकी पिटाई की जाएगी। मैं उन हिंदुओं की निंदा करता हूं, जो क्रिस‍मस सेलिब्रेट करने उन लोगों के धार्मिक स्‍थलों पर जाते हैं, जिन्‍होंने हमारे पूजा स्थलों को बंद कर दिया।’ उन्‍होंने धमकीभरे अंदाज में कहा, ‘कोई भी हिंदू इस साल क्रिसमस पर चर्च नहीं जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका पालन हो।’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके इस कदम नकारात्‍मक प्रतिक्रिया आएगी और अगले दिन के अखबारोंर में उन्‍हें ‘गुंडा दल’ कहा जाएगा, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। हम हिन्‍दुओं को क्रिसमस और उससे संबंधित कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं देंगे, क्‍योंकि उन्‍होंने (ईसाइयों ने) शिलॉन्‍ग में कई मंदिरों को बंद कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles