ज्यादा दिन नहीं चलेगा ये ‘सर्कस’: संजय राउत

ज्यादा दिन नहीं चलेगा ये ‘सर्कस’: संजय राउत

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को आज फिर भूचाल आ गया। राज्य के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। अजीत पवार के साथ एनसीपी के 9 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार एनसीपी छोड़कर 54 में से 40 एनसीपी विधायकों के साथ सरकार में शामिल हो गए हैं।

महाराष्ट्र में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बयान भी सामने आया है। राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने अभी राकांपा के शरद पवार से बात की। उन्होंने कहा कि वह दृढ़ हैं और लोगों का समर्थन हमारे साथ है। हम उद्धव ठाकरे के साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं।’ उन्होंने राजनीतिक दलों में विभाजन के जरिए सरकार गठन की ओर इशारा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोग लंबे समय तक इस तरह के ‘सर्कस’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह से बिगाड़ने पर आमादा हैं। राउत ने अजीत पवार, मुख्यमंत्री शिंदे और भारतीय जनता पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘उन्हें अपने चुने हुए रास्ते पर आगे बढ़ने दें। वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में राकांपा नेताओं को शामिल किए जाने के बाद भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ पार्टी विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है।

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने अजित पवार के अपनी पार्टी को तोड़ने और महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संभवत: यही वह लोकतंत्र की जननी है जिसके बारे में मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में बात की थी।

सिब्बल ने एक ट्वीट में राकांपा के अन्य नेताओं के साथ अजीत पवार के शपथ ग्रहण का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र की जननी है जिसके बारे में मोदीजी अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में बात कर रहे थे। पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में मोदी ने कहा था कि लोकतांत्रिक भावना के विकास में भारत लोकतंत्र की जननी है।’

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए ईडी की जांच के दायरे में आए नेताओं को उनके दाग और दाग मिटाने के लिए भाजपा द्वारा निर्मित ‘वॉशिंग मशीन’ में डाल दिया गया है। सुप्रिया श्रीनेत ने सिलसिलेवार ट्वीट में यह भी दावा किया कि राजग के अधिकतर सहयोगियों ने सम्मान के अभाव में भाजपा का साथ छोड़ दिया है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *