महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा: फडणवीस

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा: फडणवीस

महारष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भरोसा जताया है। उन्होंने कहा ‘लाडली बहनों का आशीर्वाद रहा। फडणवीस ने जनता की जीत बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है। इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं। उनके द्वारा दिए गए नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के अनुरूप, सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया।

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है।

वहीं उन्होंने इस दौरान महाविकास अघाडी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा थी कि मैं चक्रव्यूह को तोड़ना जानता हूं। हमने महाविकास अघाडी के इस चक्रव्यूह को तोड़ा है। मेरा इस चुनाव में बहुत छोटा सा सहयोग रहा है। हमने एकसाथ मिलकर ये चुनाव लड़ा। ये एकता की जीत है। हमने महाविकास अघाडी का दुष्प्रचार चलने नहीं दिया। हमने इनके फेक नेरेटिव को खत्म किया है।

उन्होंने कहा कि यह महायुती, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास आठवले की जीत है, यह एकता की जीत है। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आशीर्वाद और नेतृत्व में हमने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा। सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, मंत्रियों और पूरी महायुति के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया यह उसका नतीजा है।

महाराष्ट्र में अब तक के रुझानों में महायुति को 228 सीटें, कांग्रेस गठबंधन 54 सीटों पर आगे है। वहीं, झारखंड में जेएमएम गठबंधन 56 सीटों पर आगे है। जबकि बीजेपी गठबंधन 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles