उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी है: रामगोपाल यादव

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी है: रामगोपाल यादव

लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान शनिवार शाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया। मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेंगे। 4 जून को मतदान का रिजल्ट भी आ जाएगा। कई राजनीतिक दलों ने अभी तक पूरे सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के घोषणा होने के बाद रामगोपाल यादव ने राज्य और केंद्र दोनों की सरकरों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी असत्य बाते बोलकर जनता को बहकाने का काम करती है। उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी है।

उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी निरंतर असत्य बाते कर जनता को भड़काने का काम करती है। जनता अब समझ चुकी है। जब हम लोगों के बीच जाते है तो हमे मालूम पड़ता है। जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी सरकार के खिलाफ है। जनता राज्य हो या केंद्र दोनों सरकारों से नाखुश है।

रामगोपाल यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बीजेपी को लेकर जमकर निशाना साधा। रामगोपाल ने कहा बीजेपी लोगों को झूठी बातें बोलकर बहकाने का काम करती है। यूपी में गठबंधन की स्थित बहुत अच्छी रहेगी। हम साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे।

उन्होंने दावा किया कि, बीजेपी की हम कम से कम पिछली बार से 40 सीटें तो कम कर ही देंगे। जनता राज्य और केंद्र दोनों सरकारों से परेशान है। उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। उत्तरप्रदेश में राज्य हो या केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ जबरजस्त एंटी इमकंबेंसी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles