‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने का सवाल ही नहीं: नीतेश कुमार

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने का सवाल ही नहीं: नीतेश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को इंडिया अलायंस की बैठक में जाएंगे। इंडिया गठबंधन की बैठक पर जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा, “मैं चाहता हूं कि काम आगे बढ़े। खबरों में कहा जा रहा था कि मैं बैठक में शामिल नहीं होने वाला हूं। मैं बुखार से पीड़ित था। क्या यह संभव है कि मैं बैठक में न जाऊं? गठबंधन की अगली बैठक में हमें भविष्य की योजना बनानी चाहिए।”

बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की बैठक में शामिल होने को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चर्चा में थे। कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार की तबीयत खराबव थी इस वजह से वे बैठक में शामिल नहीं होंगे। वहीं, इस मुद्दे पर बुधवार को सीएम ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य की योजना बनानी चाहिए। देर नहीं करनी चाहिए। हम एक साल से कह रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि 100 डिग्री से कम बुखार था। खांसी और जुकाम था, जान बूझकर पांच दिन घर में पड़े रहे। ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने का सवाल ही नहीं है। ‘इंडिया’ गठबंधन में अब सब कुछ तय हो जाना चाहिए। बीच-बीच में अलग-अलग पार्टी चुनाव में लग जाती है। हम तो चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर सभी काम करे। जल्द से जल्द सारी बातें फाइनल हो जाए तब ठीक रहेगा। अब समय नहीं है। इस काम को लेकर मेरा व्यक्तिगत कुछ नहीं है। मैं प्रधानमंत्री पद के रेस में नहीं हूं। वहीं, कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम में हार जीत लगी रहती है। कांग्रेस को भी अच्छा वोट मिला है।

इससे पहले खबरें आई थीं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की 6 दिसंबर की बैठक में नहीं आएंगे। फिर टीएमसी की ममता बनर्जी और सपा के अखिलेश यादव की भी ऐसी ही खबरें आईं। स्टालिन (डीएमके) तमिलनाडु में आए तूफान और तबाही की वजह से नहीं आ रहे थे। इस वजह से कांग्रेस ने इस बैठक को टाल दिया और 6 दिसंबर की शाम को इंडिया के कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुला ली। लेकिन इस घटनाक्रम से गलत संदेश जा रहा था। लेकिन नीतीश के बयान के बाद स्थिति थोड़ा साफ हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles