सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं: मायावती

सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं: मायावती

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी की तरफ से माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आ रहा है। अखिलेश यादव के इस फैसले पर विपक्ष की प्रतिक्रिया आने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सोमवार यानी 29 जुलाई को BSP सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश पर निशाना साधा है। उन्होंने PDA यानी को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को केवल वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किए जाने और गुमराह करने की बात कही।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन करने में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक बैठक के बाद सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा क्षेत्र से सातवीं बार विधायक चुने गए माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा।

सपा मुखिया ने संविधान बचाने की आड़ में पीडीए को गुमराह किया
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा सपा मुखिया ने लोकसभा चुनाव में, खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ पीडीए (पिछडे, दलित, अल्पसंख्यकों) को गुमराह किया और उनका वोट ले लिया, लेकिन उप्र विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इन समुदायों की उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है।

सपा व भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न किसी से छिपा नहीं
बसपा प्रमुख ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं, क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बसपा सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुख्य विपक्षी सपा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता और इटवा से सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। महबूब अली को विधानसभा का अधिष्ठाता मंडल नियुक्त किया है। जबकि कमाल अख्तर को विधानसभा का मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ डॉ. आर के वर्मा को उप सचेतक नियुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles