भाजपा सांसद नवनीत राणा के घर चोरी, नौकर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

भाजपा सांसद नवनीत राणा के घर चोरी, नौकर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: लोकसभा सांसद और अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार उनके घर पर चोरी हो गई है। उनके फ्लैट से दो लाख रुपये नकद गायब हो गए है। चोरी की शिकायत नवनीत राणा के पति रवि राणा ने की है। इस शिकायत में उनके नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। मूल रूप से अर्जुन मुखिया बिहार का रहने वाला है। मुंबई के खार स्थित घर से दो लाख रुपये चुराने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।

इस संबंध में नवनीत राणा के पति रवि राणा जो खुद अमरावती से निर्दलीय विधायक है। उनके निजी सहायक संदीप सासे ने पुलिस शिकायत की है। इस शिकायत के अनुसार राणा घरेलू खर्चों के लिए पैसे देते हैं जो कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उनके फ्लैट के बेडरूम में रखी एक अलमारी में इन्हें रखा जाता है। इस अलमारी की चाबी एक हैंगर पर रखी होती है।

फरवरी में रवि राणा ने सासे को घर खर्च के लिए दो लाख रुपये दिए थे। सासे ने इस राशि को बेडरूम की अलमारी में रखा था। हालांकि अब सासे नहीं है और ना ही पैसे दिख रहे है। मुंबई पुलिस ने बताया कि अर्जुन मुखिया मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। नवनीत राणा के आवास से दो लाख नकद की चोरी करने के बाद से ही वह फरार है।

बता दें कि, नवनीत राणा के पास करोड़ों की संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार राणा ने 17.55 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव फेज 2 में 26 अप्रैल को संपन्न हुआ। अमरावती लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें शामिल हैं – बडनेरा, अमरावती, टेओसा, दरियापुर, मेलघाट और अचलपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles