महिलाओं और युवतियों को रेप की धमकी देते ढोंगी महंत का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में नफरतवादी हिंदुत्ववादी संगठनों एवं तथाकथित ढोंगी बाबाओं के हौसले बुलंद हैं। एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हेट स्पीच का मामला सुर्खियों में बना हुआ है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक तथाकथित महंत समुदाय विशेष की महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए सभी सीमाएं लांघ रहा है। वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इस नफरती ढोंगी बाबा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
तथाकथित ढोंगी बाबा वीडियो में मुस्लिम महिलाओं एवं युवतियों का बलात्कार करने की धमकी दे रहा है। यह तथाकथित महंत सीतापुर जिले के खैराबाद स्थित बड़ी संगत का बजरंग मुनि दास बताया जा रहा है। बजरंग मुनि का यह नफरती भाषण नव संवत्सर के दौरान निकाले गए जुलूस का बताया जा रहा है । वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने बजरंग मुनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर यूजर्स ने पुलिस को टैग करते हुए सवाल पूछे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि तथाकथित महंत ने मस्जिद के सामने पुलिस की मौजूदगी में समुदाय विशेष की महिलाओं का किडनैप करने और उनका रेप करने की धमकी दी है। खैराबाद में शीशे वाली मस्जिद के सामने 2 अप्रैल दिन में 2:00 बजे जब जुलूस पहुंचा तो तथाकथित महंत ने अपनी गाड़ी के अंदर से मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप से बलात्कार करने की धमकी दी।
टि्वटर एक्टिविस्ट मोहम्मद ज़ुबैर ने सीतापुर पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए इस घटना का वीडियो शेयर किया है जिस पर सीतापुर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा है कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा जांच प्रचलित है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा जांच प्रचलित है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) April 7, 2022
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। रेखा शर्मा ने कहा कि एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप से बलात्कार करने और इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं। हमने आज ही यूपी के डीजीपी को इस संदर्भ में अवगत कराया है और मैं इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से उन से चर्चा करूंगी। चाहे वह धार्मिक संत हो या कोई भी हो, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
तथाकथित महंत के नफरती भाषण के वायरल होने पर एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने कहा कि उसके निशाने पर महिलाएं हैं, चाहे वह जिस भी धर्म को धमकी दे रहे हो ऐसी शिकायतों पर हम गंभीर हैं और उन्हें पुलिस तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस प्रकार के मामले कम नहीं हो रहे हैं।