उपचुनाव में मिली जीत से “इंडिया गठबंधन” आने वाले चुनाव को लेकर उत्साहित

उपचुनाव में मिली जीत से “इंडिया गठबंधन” आने वाले चुनाव को लेकर उत्साहित

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने सात राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में 13 सीटों में से 10 पर जीत हासिल की। उपचुनाव में जीत के बाद विपक्षी दलों में उत्साह का माहौल है। इसके विपरीत, भाजपा ने दो सीटें जीतीं, जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई। हालांकि उपचुनावों को जनता के मूड का संकेतक नहीं माना जाता है, लेकिन इंडिया गठबंधन के पक्ष में ये नतीजे हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद आए हैं। कांग्रेस उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश में दो सीटें और भाजपा शासित उत्तराखंड में भी दो सीटें जीतने सफल रही।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने राज्य की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला और बागदा की चार सीटों पर कब्जा जमाया। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट जीतने में कामयाब रही। तमिलनाडु में डीएमके ने विक्रवंडी सीट जीती। बिहार में रूपौली सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की. कांग्रेस, टीएमसी, आप और डीएमके सभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। इसके उलट, आक्रामक प्रचार के बावजूद भाजपा हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर सीट और मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट जीत पाई।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, ‘विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक है। उन्होंने जहाँ-जहाँ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया, इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद व आभार। विपरीत परिस्थितियों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों के लिए हम उनका अभिवादन करते हैं। ये जीत दर्शाती है कि जनता ने भाजपा के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को अब सिरे से नकार दिया है। यह मोदी-शाह जी के गिरते राजनीतिक साख का भी प्रबल प्रमाण है।’

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘मंगलौर में वोटिंग के दिन मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोका गया। आज बीजेपी के नेता, समर्थक कहते दिखे कि मंगलौर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, वहां कांग्रेस को जीतना ही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर ऐसा है तो कांग्रेस बद्रीनाथ और अयोध्या कैसे जीत गई। बीजेपी सिर्फ लोगों को आपस में लड़ा कर राजनीति कर रही है, इसलिए जनता उनको करारा जवाब दे रही है।’

खेड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी हम लोगों से कहते आए हैं कि अभी तो यह शुरुआत है। हम और हमारे कार्यकर्ता आगामी चुनावों के लिए पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं। हम आपको आश्वत करते हैं कि जिस विचारधारा को लेकर हमने संघर्ष किया है, उसे कभी कमजोर नहीं होने देंगे।’

popular post

मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप 

मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप पिछले कुछ

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *