जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होंगी प्रदर्शन जारी रहेगा: राकेश टिकैत
ग्रेटर नोएडा के ज़ीरो प्वाइंट पर किसानों के मुद्दों पर आयोजित महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं होगा।
महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सरकार हमेशा पुलिस बल का इस्तेमाल करती है, लेकिन समस्याओं का हल बातचीत से होता है। हम जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। जहां किसानों को रोका जा रहा है, वहीं से प्रदर्शन करेंगे।”
उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बैठकर समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए। देश में हर चीज़ की कीमत बढ़ रही है, लेकिन किसानों की जमीन के सर्कल रेट क्यों नहीं बढ़ रहे? किसानों की जमीन सस्ती हो रही है, और यह एक बड़ा मुद्दा है। अगर सरकार ने इसका समाधान नहीं निकाला तो प्रदर्शन पूरे देश में फैल जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समस्याएं हैं। कहीं एमएसपी गारंटी कानून की मांग है, तो कहीं भूमि अधिग्रहण का मुद्दा है। कुछ जगहों पर छात्रों पर लाठीचार्ज हो रहा है। इन सभी मुद्दों के समाधान के लिए समितियां बनाई गई हैं और उन पर काम किया जा रहा है।
महापंचायत के दौरान यमुना अथॉरिटी के ओएसडी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा। किसानों और प्रशासन के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान प्रशासन ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
बातचीत के बाद यह तय हुआ कि 7 जनवरी को एक अहम बैठक होगी, जिसमें तीनों अथॉरिटीज़ के सीईओ, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर हिस्सा लेंगे। इस बैठक में किसानों की सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। राकेश टिकैत ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा